युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, रुपए की मांग करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, रुपए की मांग करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाज़र : प्रार्थिया द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी दीपांशु वर्मा द्वारा प्रार्थिया का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थिया को अकेले मिलने के लिए बुलाया तथा वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में ₹6000 की मांग करने लगा। सांथ ही आरोपी द्वारा पैसे नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दिया जा रहा है। की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 79 बीएनएस 67ए आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपांशु वर्मा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से प्रार्थिया का वीडियो वायरल करने की धमकी देना एवं इसके बदले उससे पैसे की मांग करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 09.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- दीपांशु वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिकुलिया थाना भाटापारा ग्रामीण

Crime