सुशासन तिहार 25 : 08 से 11 अप्रैल तक पहले चार दिन नागरिक बताएंगे अपनी समस्याएं
संबंधित विभाग द्वारा 30 दिवस के अंदर किया जाएगा नागरिकों के समस्याओं का निदान
जशपुर, 09 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में 08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार 2025 संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि समस्या और मांग से संबंधित आवेदन करने का आज 09 अप्रैल को दूसरा दिन है। इस सुशासन तिहार में पहले चार दिन आमजनों द्वारा समस्याओं का बताया जाएगा और अगले तीस दिन में जिला प्रशासन द्वारा उन समस्याओं को समाधान किया जाएगा।
सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, विभाग प्रमुखों के कार्यालयों, हाट बाजारों में आवेदन उपलब्ध है। जहॉ नागरिकों सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच अपनी समस्या और मांग के संबंध में आवेदन लिखकर समाधान पेटी में डाल देगें तथा पाउती प्राप्त कर लेगें। संबंधित विभाग द्वारा अगले 30 दिवस के अंदर नागरिकों के समस्याओं का निदान किया जाएगा।