आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक माह के भीतर जिले के 60 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक माह के भीतर जिले के 60 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

जांजगीर-चाम्पा, 1 अक्टूबर / पुलिस मुख्यालय रायपुर (छ.ग.) के निर्देशन में माह सितम्बर 2024 में आपरेशन मुस्कान चलाकर अधिक से अधिक अपहृत/गुम बालक/बालिका को बरामद करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जिले में गुम-अपहृत बालक/बालिका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 (एक माह) तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें जिले में गुम बालक/बालिका दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों के द्वारा उत्तर प्रदेश से 05 बालिका, राजस्थान से 02 बालिका, तमिलनाडू से 01 बालिका, दिल्ली से 01 बालिका, महाराष्ट्र से 04 बालिका, पंजाब से 01 बालिका, जम्मू कश्मीर से 02 बालिका, तेलंगाना से 01 बालिका तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से 08 बालक एवं 35 बालिका को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया है।

Chhattisgarh Exclusive