सुशासन तिहार-2025 : रायगढ़ पुलिस की क्राइम मीटिंग में जन समस्याओं का त्वरित समाधान, उत्कृष्ट कर्मियों का बैठक में छह माह से अधिक पुराने अपराधों की केसवार समीक्षा, लंबित अपराध मर्ग प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश.

सुशासन तिहार-2025 : रायगढ़ पुलिस की क्राइम मीटिंग में जन समस्याओं का त्वरित समाधान, उत्कृष्ट कर्मियों का बैठक में छह माह से अधिक पुराने अपराधों की केसवार समीक्षा, लंबित अपराध मर्ग प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश.

रायगढ़. 8 अप्रैल 2025 : जिले में सुशासन तिहार-2025 कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से अमल में लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “सुशासन तिहार-2025” के तहत जन संवाद और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों, शासन और प्रशासन के बीच संवाद को सशक्त बनाना है। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रोजाना दो-तीन ग्रामों में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनें और उनका यथासंभव मौके पर ही समाधान करें। साथ ही 8 अप्रैल से 31 मई तक प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला पुलिस कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा,  चोरी और कबाड़ से संबंधित शिकायतों पर लगातार सघन कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अगले चरण में समाधान शिविरों का आयोजन शुरू होगा, जिसके लिए थानों की समुचित तैयारी आवश्यक है। थाना प्रभारियों को थानों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड, मालखाना एवं लंबित शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बीट प्रभारियों को नियमित भ्रमण कर जन समस्याएं एकत्र करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में इसके बाद अपराध समीक्षा सत्र शुरू हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने छः माह से अधिक समय से लंबित अपराधों और मर्ग प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा कर प्रभारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। एक माह से अधिक समय से लंबित चालानों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र पेश करने की हिदायत दी। सड़क दुर्घटनाओं और चोरी के मामलों में सख्त समीक्षा करते हुए उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जरूरी सुधार और बदमाशों की सघन जांच व गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट लेने और नेफिस कार्यालय में अपलोड करने की प्रक्रिया को भी अनिवार्य बताया।

Chhattisgarh