जशपुर, 08 अप्रैल 2025 : शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक दौरे का नेतृत्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष श्री जे.आर. भगत के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें अतिथि व्याख्याता कु. विद्यावती भगत और श्रीमती बबीत भगत का सक्रिय सहयोग रहा।
छात्र-छात्राओं ने ग्राम बेने का सामाजिक अध्ययन कर वहां की प्रमुख सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थितियों पर बारीकी से शोध किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उनके प्रोजेक्ट प्रबंधन कार्य के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
ग्रामीण जीवन की जमीनी हकीकत से हुए रूबरू
अध्ययन के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण समाज में व्याप्त प्रमुख समस्याओं जैसे—दूरांचल क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, मनरेगा के क्रियान्वयन, तथा शासन की योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना और नल-जल योजना की जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया।
छात्रों ने ग्राम पंचायत के सरपंच से सीधा संवाद कर गांव की सामाजिक चुनौतियों और योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने यह भी पाया कि गांव में सामाजिक समरसता मजबूत है और वहां के निवासी सामूहिक रूप से सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।
शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक अनुभव भी रहा अविस्मरणीय
इस भ्रमण के दौरान छात्राओं ने वनभोज का आयोजन कर आपसी सहयोग, सहभागिता और समरसता का परिचय दिया। इस साझा अनुभव ने न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि सामूहिक जीवन और समाजशास्त्रीय सोच के विकास में भी अहम भूमिका निभाई।
विभागाध्यक्ष श्री जे.आर. भगत ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों में शोध प्रवृत्ति को विकसित करते हैं और उन्हें समाज की जमीनी सच्चाइयों से जोड़ते हैं।