अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन बना आस्था और एकता का प्रतीक : रामनवमी पर गरियादोहर में गूंजा ‘हरे कृष्ण हरे राम’, अष्ट प्रहरी कीर्तन में हजारों श्रद्धालु हुए सम्मिलित, दधीभंजन और महाप्रसाद से हुआ समापन.

अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन बना आस्था और एकता का प्रतीक : रामनवमी पर गरियादोहर में गूंजा ‘हरे कृष्ण हरे राम’, अष्ट प्रहरी कीर्तन में हजारों श्रद्धालु हुए सम्मिलित, दधीभंजन और महाप्रसाद से हुआ समापन.

जशपुर. 8 अप्रैल 2025 : जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के गरियादोहर में रामनवमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन का मंगलवार को धूमधाम से समापन हुआ। इस धार्मिक आयोजन ने नगरवासियों के बीच आस्था और भक्ति का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु तथा कीर्तन मंडलियाँ सम्मिलित हुईं और इस कार्यक्रम ने धार्मिक वातावरण को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

इस वर्ष की रामनवमी पर आयोजित अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन में विशेष आकर्षण झारखंड और ओडिशा की कीर्तन मंडलियाँ, केकईकन पाली, केन्दूडीह, ठाकुर मुंडा, टिकलीपारा सहित कई मंडली सम्मिलित हुईं। इन मंडलियों ने विभिन्न, कीर्तनों और धार्मिक गीतों के माध्यम से हरे कृष्ण हरे राम की महिमा का गुणगान किया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति में रंगा रहा। कार्यक्रम के दौरान हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु श्रीराम के गीतों के साथ मंत्रमुग्ध हो कर कीर्तन किया।

Jashpur