जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर अपराधी, जशपुर पुलिस ने एक साल और दो साल से फरार आरोपियों को दबोचा, अब बच नहीं पायेंगे फरार अपराधी, जशपुर पुलिस की सख्ती से घबराए बदमाश.

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर अपराधी, जशपुर पुलिस ने एक साल और दो साल से फरार आरोपियों को दबोचा, अब बच नहीं पायेंगे फरार अपराधी, जशपुर पुलिस की सख्ती से घबराए बदमाश.

जशपुर. 6 अप्रैल 2025 : जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए वर्षों से फरार चल रहे शातिर आरोपियों को धर दबोचा है। चोरी और गुंडागर्दी के मामलों में लंबे समय से फरार इन अपराधियों की गिरफ्तारी न सिर्फ कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाती है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु प्राथमिकता के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया है, जिससे कि मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता भी मिल रही है।

थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत मामले का विवरण इस प्रकार है कि उक्त पकड़े गए तीन फरार आरोपियों में से एक विकाश केरकेट्टा के द्वारा वर्ष 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर, तपकरा निवासी, व्यापारी संजय कुमार गुप्ता के निजी घर व पेशे से शिक्षक महेंद्र कसेर के किराए के मकान में चोरी की गई थी, चोरी में शामिल विकाश केरकेट्टा के अन्य साथियों को पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। विकाश केरकेट्टा घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही थी।  इसी दौरान तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विकाश केरकेट्टा, अपने घर तपकरा में आया हुआ है, जिस पर तपकरा पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर दिनांक 03 अप्रैल 2025 को आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया गया।

इसी प्रकार थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के एक अन्य मामले में फरार अन्य दो आरोपी बादल कश्यप व ऋतिक साय के द्वारा वर्ष 2024 में तपकरा निवासी मीना सिंह के घर में घुसकर आलमीरा तोड़ कर 10000/- रुपए व पायल की चोरी की गई थी।  उक्त दोनों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे, पुलिस के द्वारा उक्त दोनों फरार आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी, कि दिनांक 03 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबीर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी बादल कश्यप का ग्राम धौरासांड में होना पाए जाने व दूसरे आरोपी ऋतिक साय को ग्राम पतराटोली, जशपुर में होना पाए जाने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा पकड़ने में सफलता मिली है।

थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के अलग-अलग प्रकरणों में फरार तीनों आरोपियों क्रमशः – 1.विकाश केरकेट्टा, उम्र 22वर्ष निवासी जबला, थाना तपकरा जिला जशपुर (छग), 2बादल कश्यप, उम्र 24 वर्ष, निवासी चक्रेश टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छग), 3. ऋतिक साय, उम्र 20वर्ष, निवासी बत्रा टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ.ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत गुंडागर्दी व मारपीट के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए फरार आरोपी कृष्णा यादव के मामले का विवरण इस प्रकार है कि उसके द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30 मार्च 2024 को थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत कुकुरभुका निवासी लक्ष्मण यादव के घर में, रात्रि के समय घुस कर लक्ष्मण यादव व उसकी पत्नी से मारपीट, गाली-गलौच तथा घर में तोड़-फोड़ की गई थी। जिसके सम्बन्ध में उसके तथा उसके साथियों के विरुद्ध थाना बागबहार में भा.द.वि. की धारा 149,294,323,325,427,147,148,149 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध है। मामले में कृष्णा यादव के अन्य साथियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। कृष्णा यादव घटना दिनांक से ही फरार था। कृष्णा यादव आदतन शातिर अपराधी है, इसके विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना कुनकुरी में डकैती के लिए भा.द.वि. 393,395 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध है, जिस मामले में वह जेल भी जा चुका है।

आरोपी कृष्णा यादव के विरुद्ध चोरी के लिए चौकी दोकड़ा में भी वर्ष 2024 में भा.द.वि की धारा 379,411 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध है, जिस मामले में भी पुलिस के द्वारा कृष्णा यादव की पातासाजी की जा रही है। इसी दौरान थाना बागबहार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी कृष्णा यादव बागबहार आया हुआ है, जिस पर थाना बागबहार पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर फरार आरोपी कृष्णा यादव को दिनांक 05 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Crime Jashpur