उधारी विवाद बना जानलेवा संघर्ष : युवक पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस ने हमलावर को भेजा जेल.

उधारी विवाद बना जानलेवा संघर्ष : युवक पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस ने हमलावर को भेजा जेल.

रायगढ़. 4 अप्रैल 2025 : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घरघोड़ा पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए चाकू से हमला करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की सतर्कता के चलते बड़ी वारदात टल गई और पीड़ित की जान बच सकी। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में थाना घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

घटना 3 अप्रैल को उस वक्त हुई जब वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा अपने दोस्त हुकेश्वर बहिदार उर्फ रिंकु के साथ ग्राम बहिरकेला निवासी विजित सिंह राजपूत उर्फ गोलू के घर उधारी की रकम मांगने पहुंचा था। रिपोर्ट के अनुसार  बातचीत के दौरान विजित सिंह ने पहले गाली-गलौच की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर के भीतर से एक धारदार चाकू निकाल लाया। आरोपी ने रघुनाथ पर वार किया, बचाव में असफल रघुनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद दोस्त रिंकु ने बीच-बचाव कर रघुनाथ को वहां से सुरक्षित निकाला। घायल अवस्था में थाना पहुंच कर रघुनाथ ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/2025 अंतर्गत धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।

Crime