पुलिस की त्वरित कार्यवाही : महुआ बीनने की बात पर बेटे की जान ले बैठा पिता, पिता ने की बेटे की हत्या, सरगुजा पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय के समक्ष पेश.

पुलिस की त्वरित कार्यवाही : महुआ बीनने की बात पर बेटे की जान ले बैठा पिता, पिता ने की बेटे की हत्या, सरगुजा पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय के समक्ष पेश.

अंबिकापुर. 30 मार्च 2025 : सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया डोंगरी बाई साकिन पेंडरखी चौकी केदमा थाना उदयपुर की दिनांक 28 मार्च 2025 को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक 28 मार्च 2025 के सुबह लगभग 05:00 बजे प्रार्थिया अपने पुरे परिवार सहित घर में थी, कि प्रार्थिया का पति मदन साय मझवार प्रार्थिया के बड़े लडका धन सिंह जो घर के अंदर परछी में सोया था, उसे महुआ बिनने की बात बोलते हुए उठाने लगा। बडा लडका धन सिंह नहीं उठा तो इसी बात से नाराज गुस्सा होकर मदन साय मझवार घर के अंदर रखे फावड़ा से धन सिंह मझवार के सिर में मारा, जिससे गंभीर चोट आने से धन सिंह की मृत्यु हो गयी हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामले में चौकी केदमा/थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले में परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया। घटना-स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, परिजनों, गवाहों का कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले के आरोपी मदन साय मझवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम मदन सिंह मझवार आत्मज स्व. मुडरा मझवार उम्र 47 वर्ष साकिन पेंडरखी चौकी केदमा थाना उदयपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर महुआ बिनने नहीं जाने और सोये रहने की बात पर नाराज होकर आवेश में आकर फावड़ा से गंभीर चोट कारित कर अपने पुत्र की हत्या की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Crime