शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, आठ माह के बच्चे की मां बनी पीड़िता, आरोपी था फरार, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से किया गिरफ्तार.

शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, आठ माह के बच्चे की मां बनी पीड़िता, आरोपी था फरार, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से किया गिरफ्तार.

रायपुर. 27 मार्च 2025 : थाना गोलबाजार में दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15 नवंबर 2023 के रात्रि 23:30 बजे घटना-स्थल थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत में आरोपी पद्मालोचन द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई तथा वर्तमान में 8 माह का बच्चा है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 376(2)(ढ) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी जो लगातार फरार था, जिसके संभावित मोबाइल/IMEI नंबरों का CDR लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से निकलवा कर उसके सकुनत तथा उसके हर संभावित ठिकानों में जाकर पता तलाश कर आरोपी पद्मलोचन जगत पिता हृदय सिंह जगह उम्र 33 साल पता ग्राम पठियापाली, पोस्ट बारडेली, थाना बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) को दिनांक 25 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Crime