अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पूंजीपथरा पुलिस ने छह स्थानों पर की एक साथ की रेड, लाखों का अवैध कबाड़ जब्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पूंजीपथरा पुलिस ने छह स्थानों पर की एक साथ की रेड, लाखों का अवैध कबाड़ जब्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

रायगढ़. 26 मार्च 2025 :  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के बीट प्रणाली मजबूत करने बीट आरक्षकों की अहम बैठक लेकर उन्हें सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लगाने व आसूचना संकलन सुदृढ करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों का बीट विभाजन कर कर्मचारियों के आसूचना संकलन को परखा जा रहा है। इसी कड़ी में पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए बीट आरक्षकों को अपराध नियंत्रण और सूचना संकलन के निर्देश दिए। बीट आरक्षकों द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कल शाम छह स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

1.राजेश उरांव (45 वर्ष) – पूंजीपथरा स्थित बिन्नी ढाबा के पीछे से 1 टन लोहे-टीने का कबाड़, कीमत ₹25,000।

2.शैय्यद अली (30 वर्ष) – बिन्नी ढाबा के पीछे से 2 टन कबाड़, कीमत ₹50,000।

3.गुफ्रान अंसारी (24 वर्ष) – माजदा ट्रक (CG13AV 3986) में 5.3 टन कबाड़, कीमत ₹1,25,000।

4.भूपेंद्र लहरे (29 वर्ष) – 06 चक्का ट्रक (CG04NR 6293) में 11.2 टन कबाड़, कीमत ₹3,92,000।

5.जुनेद अहमद (24 वर्ष) – 12 चक्का ट्रक (CG13AH 1068) में 11.9 टन कबाड़, कीमत ₹2,90,000।

6.रतनदास महंत (35 वर्ष) – 06 चक्का आईचर (CG04 JD 5794) में 10 टन कबाड़, कीमत ₹3,00,000।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 5 से 10/2025 के तहत धारा 35 (क) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की है।

Crime