आरोपियों के कब्जे से 180 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमत 1278/- रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमत 25000/- रूपये जुमला कीमत 26848/- रूपये किया गया बरामद.
आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपियों के विरूद्ध थाना सकरी, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 184/2025 धारा 21ए, एनडीपीएस एक्ट का अपराध किया गया दर्ज.
‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी.
आरोपी का नाम – 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर, 02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर.
बिलासपुर. 25 मार्च 2025 : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा ‘आपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गये थे।
दिनांक 24 मार्च 2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के मोटर सायकल में दो व्यक्ति रतनपुर से प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए परिवहन करते हुए सकरी बायपास होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे हैं, मुखबीर की सूचना पर भवानी ढाबा के पास बाईपास रोड सकरी के पास घेराबंदी कर आरोपी 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर, 02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकडा गया।
आरोपी विनय साहू के कब्जे से 100 नग नाइट्रोजन टेबलेट कीमत 710/- रूपये नगदी 350/- रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3935 कीमत 25000/- रूपये एवं आरोपी हर्ष टेकवानी के कब्जे से 80 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमत 568/- रूपये नगदी 220/- रूपये जुमला कीमत 26848/- रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार वस्त्रकार, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक विनेन्द्र कौशिक, आरक्षक सुमंत कश्यप की भूमिका सराहनीय रही है।