अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिले की 43 पंचायतों में “सहकार से समृद्धि योजनाओं का प्रचार प्रसार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जशपुर 24 मार्च 2025 : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार जिले की 43 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी संकल्पना “सहकार से समृद्धि के तहत योजनाओं का प्रचार प्रसार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा देश में सहकारी आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से नवीन सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के प्रयासों से सहकार से समृद्धि संकल्पना के अंतर्गत पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के प्रयासों से सहकारिता के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सहकार से समृद्धि के तहत प्राथमिक सहकारी समितियों को तथा सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु अनेक योजनाओं से सहकारी समितियों को जोड़कर सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय बहुआयामी बनाया जा रहा है। सहकार से समृद्धि के तहत सहकारी समितियों में CSC केंद्र की स्थापना, खाद बीज वितरण केंद्र स्थापित करना, पैक्स में कंपूटरीकरण करना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाना, समितियों में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, मिनी राईस मिल एवं विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण केंद्र स्थापित करना, RIDF योजना के तहत समितियों में गोदाम सह कार्यालय का निर्माण करना तथा प्रदेश के सभी पंचायतों में बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समितियों का निर्माण करना सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायत के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित रहे।