ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता : सोशल मीडिया बना जाल, जशपुर पुलिस ने फेसबुक के झांसे में फंसी नाबालिग को गोड्डा (बिहार) से किया बरामद, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता : सोशल मीडिया बना जाल, जशपुर पुलिस ने फेसबुक के झांसे में फंसी नाबालिग को गोड्डा (बिहार) से किया बरामद, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जशपुर. 24 मार्च 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रिय मुखबीर तंत्र, पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 151 गुम बच्चों को ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 मार्च 2025 को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री स्कूल की परीक्षा देने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा पास-पड़ोस, रिश्तेदारी में पतासाजी किया गया, कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी को संदेह है कि उसकी नाबालिग बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए बीएनएस की धारा 137(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम नाबालिग बालिका की पतासाजी के प्रयास में लग गई।

विवेचना के दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को नाबालिग बच्ची का गोड्डा क्षेत्र में होना पाये जाने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हुई एवं आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी प्रभास कुमार महतो से विगत कुछ माह से फेसबुक से परिचय हुआ, लगातार बातचीत होता था। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है।

Crime Jashpur