जशपुर के एनसीसी कैडेट्स का अनुकरणीय प्रयास, एयरपोर्ट आगडीह में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया

जशपुर के एनसीसी कैडेट्स का अनुकरणीय प्रयास, एयरपोर्ट आगडीह में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया

जशपुर, 23 मार्च 2025 : नेशनल कैडेट कोर (NCC) 3 सीजी एआईआर एसक्यूएन रायपुर द्वारा आगडीह एयरपोर्ट, जशपुर में चल रहे एयर स्क्वाड्रन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनसीसी सीनियर कैडेट्स ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को मजबूत संदेश दिया।

प्रशिक्षण और स्वच्छता मिशन का संगम
प्रशिक्षक व्ही.के. साहू के नेतृत्व में कैडेट्स को एयर स्क्वाड्रन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने एयरपोर्ट परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में यह पहल एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई। युवा कैडेट्स ने यह दिखाया कि अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति सिर्फ प्रशिक्षण तक सीमित नहीं, बल्कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में भी निहित है।

कैडेट्स का संकल्प स्वच्छ भारत, सशक्त भारत!
श्रमदान में शामिल एक कैडेट ने कहा – स्वच्छता हमारे देश की प्राथमिकता होनी चाहिए। जब हम राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो उसकी स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना भी हमारा कर्तव्य है।

Jashpur