4 छात्र बने अग्निवीर, बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ी सफलता
जशपुर, 22 मार्च 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास मार्गदर्शन एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में खनिज न्यास मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 4 छात्रों का चयन अग्निवीर थलसेना में हुआ है।
अग्निवीर हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 2024 में हुआ था इसमें पास होने वाले छात्रों का फिजिकल एवं मेडिकल दिसम्बर 2024 में रायगढ़ में हुआ। चयनित छात्रों ने नवसंकल्प के एसएससी जीडी बैच में 4 महीने का आवसीय व्यवस्था में रहते हुए तैयारी की थी। छात्रों को संस्थान में लिखित परीक्षा के साथ साथ शारीरिक परिक्षण की तैयारी भी करायी गयी थी।
चयनित छात्रों में दुलदुला विकास खंड के ग्राम झग्रिबहार के प्रिंस निरला, पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम कोतबा के रुबिन तिग्गा, बगीचा विकास खंड के ग्राम दम्गडा के जस्टिन टोप्पो, जशपुर विकास खंड के ग्राम पोर्तेंगा के अनुज किसपोट्टा शामिल हैं।
नवसंकल्प के प्राचार्य ने छात्रों की सफलता पर कहा की निश्चित तौर पर नवसंकल्प जशपुर जिले के छात्रों के लिए एक संसाधन (रिसोर्से सेंटर) की तरह कार्य कर रहा है जहाँ ना सिर्फ लिखित परीक्षा की तैयारी करायी जाती है बल्कि शारीरिक परिक्षण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी काफी जोर दिया जाता है।
छात्रों की सफलता में नवसंकल्प के समन्वयक श्री आशुतोष चौबे, नीरा गुप्ता और विषय विशेषज्ञ विनीत तिवारी, विवेक पाठक, मनीष गुप्ता, शैलेश कोसले, खुशबू द्विवेदी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
व्यापम बैच के छात्र सुनील साव अपैक्स बैंक में चयनित –
नवसंकल्प व्यापम बैच के छात्र सुनील साव ग्राम अंकिरा, तहसील फरसबाहार का चयन राज्य सहकारी मर्यादित बैंक (अपैक्स बैंक) में सामान्य सहायक के पद पर हुआ ।
एक साथ भाई-बहन का चयन सहायक शिक्षक में –
नवसंकल्प शिक्षक बैच के छात्र श्रवण राठिया एवं उनकी बहन सरस्वती राठिया का चयन शिक्षक भर्ती 2023 के माध्यम से सहायक शिक्षक के तौर पर हुआ ।
9 फ़रवरी को आयोजित सी जी पी एस सी प्रारंभिक परीक्षा में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के कुल 6 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है –
नवसंकल्प के विभिन्न बैच के कुल 6 छात्र प्रीतम सिंह, अजय कुमार साय, मनीष कुमार राठिया, सीमा पैंकरा, बिनिका पैंकरा एवं बिनीता मिंज ने राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।