जशपुर : जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन

जशपुर : जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन

जशपुर / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया।

जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मन्सूर अहमद के साथ प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश गीता नेवारे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेस अच्युत पटवर्धन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डमरूधर चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम महेश कुमार राज सहित समस्त जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश देते हुए न्यायालय परिसर में सफाई की।

इसके साथ ही सभी ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Jashpur