मधेश्वर महादेव धाम में 21 से 27 मार्च तक आयोजित हो रही शिव महापुराण कथा में प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव का करेंगे अभिषेक, इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल, कथा, सुरक्षा व्यवस्था और भंडारे से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें!

मधेश्वर महादेव धाम में 21 से 27 मार्च तक आयोजित हो रही शिव महापुराण कथा में प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव का करेंगे अभिषेक, इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल, कथा, सुरक्षा व्यवस्था और भंडारे से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें!

मयाली (कुनकुरी), 19 मार्च 2025 : जशपुर जिले के श्रद्धालुओं और शिवभक्तों के लिए यह एक अद्भुत, दुर्लभ और दिव्य आध्यात्मिक अवसर होने जा रहा है। प्रख्यात श्री शिव महापुरण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा 21 मार्च को विशेष हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से मधेश्वर महादेव धाम पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव का पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक करेंगे, जो एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुष्ठान होगा। इसके साथ ही वे 21 मार्च से 27 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे।

यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जशपुर जिले और आसपास के जिलों एवं प्रांतों के लाखों श्रद्धालुओं को शिवभक्ति के महासागर में डुबकी लगाने का दुर्लभ अवसर प्रदान करेगा। मधेश्वर महादेव धाम का यह पावन स्थल शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बन चुका है, जहां प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना के लिए आते हैं। इस बार पं. प्रदीप मिश्रा जैसे सुप्रसिद्ध कथा वाचक का सान्निध्य प्राप्त होना एक अत्यंत विशेष अवसर है, जिससे श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा को और गहराई से समझ सकेंगे

विशेष व्यवस्थाएँ और सुरक्षा इंतजाम

शिवमहापुराण कथा के भव्य आयोजन को देखते हुए आयोजन समिति ने व्यापक स्तर पर तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। समिति के प्रमुख सदस्य राजीव रंजन नंदे ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। विशेष बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, चिकित्सा दल, जल आपूर्ति और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण कर सकें

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कथा स्थल पर कीमती आभूषण या अधिक नगदी लेकर न आएं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनहोनी की संभावना को रोका जा सके। साथ ही, आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं से नशा-पान से दूर रहने और सत्संग का पूरा लाभ उठाने की अपील भी की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सेवा

इस विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले भर से विशेष बस सेवा चलाई जा रही है। जिले के सभी ब्लॉकों और प्रमुख गांवों से श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिए विशेष बसें उपलब्ध कराई गई हैं

बस सेवा की खास बातें:

  • सभी बसें निर्धारित समय पर प्रस्थान और आगमन करेंगी
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस किराया भी निश्चित कर दिया गया है, ताकि सभी लोग सहजता से इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें।
  • सभी बसें यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करेंगी, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

संभावित भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह अपनी टीम के साथ प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैंप्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और स्वयंसेवकों की टीम को तैनात किया गया है, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संचालित हो सके।

इसके अलावा, आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भोजन और जल आपूर्ति की कोई कमी न हो। प्रशासन और आयोजन समिति मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि यह आयोजन पूर्णतः सुरक्षित और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो

Exclusive Jashpur