CRIME NEWS : कुनकुरी में गुंडागर्दी, सड़क पर युवक से मारपीट और मोटरसाइकिल में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल.

CRIME NEWS : कुनकुरी में गुंडागर्दी, सड़क पर युवक से मारपीट और मोटरसाइकिल में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल.

जशपुर/कुनकुरी. 17 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 मार्च 2025 को प्रार्थी मो. अजीम पिता जावेद हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी आदर्श नगर कुनकुरी, जिला जशपुर (छग) ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 15 मार्च 2025 को अपने मोटर साइकल बजाज CT100  क्रमांक CG 14 MM 1623 से कुनकुरी स्थित छत्तीसगढ़ अंडा दुकान किसी निजी काम से जा रहा था, कि कुनकुरी तपकरा मार्ग पर कुनकुरी के ही आरोपी क्रमशः अयान अली, अहमद रजा व मौसम के द्वारा उसके मोटर साइकल को रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए, नशा करने हेतु रुपए की मांग कर रहे थे। प्रार्थी द्वारा जब रुपए नहीं होने के संबंध में आरोपियों को बताया गया, तब आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को गंदी गालियां देते हुए उससे हाथ-मुक्का से मारपीट किया गया तथा प्रार्थी के मोटर साइकल को गिरा कर उसमें आग लगा दी गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 126(1), 324(4)(6) तथा 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुनकुरी पुलिस के द्वारा दो आरोपियों क्रमशः 1. अयान अली, उम्र 20वर्ष,निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी, 2. अहमद रजा,उम्र 23 वर्ष, निवासी लंबीटोली कुनकुरी, जिला जशपुर (छग) को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी मासूम रजा उम्र 22 वर्ष निवासी बेंदरभदरा कुनकुरी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों क्रमशः अयान अली व अहमद रजा के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व मामले में पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Crime Jashpur