थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा. 16 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण प्रकार है कि नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा दिनांक 15 मार्च 2025 को बहला फुसलाकर कर आइस्क्रीम देने के बहाने अपने घर ले जाकर दैहिक शोषण किया गया, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 92/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित किया जाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चांपा जे. पी. गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया, टीम द्वारा आरोपी डेविड जोसेफ निवासी मिशन रोड बरपाली चांपा को उसके निवास में दबिश देकर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका को आइस्क्रीम देने का लालच देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Crime