चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई : प्राण घातक हमले के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई : प्राण घातक हमले के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जांजगीर-चांपा. 16 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रवि महंत निवासी बरपाली चौक चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 15 मार्च 2025 को रात्रि करीबन 10:00 बजे वह जगदल्ला रोड तरफ किराना दुकान में सामान लेने गया हुआ था, रात्रि करीबन 12:40 बजे इसका विवाद कमलेश साहू निवासी अकलतरा के साथ आपसी पैसे के लेनदेन की बात को लेकर झगड़ा विवाद हो रहा था, जिस पर प्रार्थी द्वारा बीच बचाव कर झगड़ा शांत करने का प्रयास किया गया। इसी बात को लेकर आरोपी कमलेश साहू द्वारा रवि महंत को अश्लील गाली-गलौज करते हुए दुकान में बर्फ तोड़ने वाले रखे सूजा से लगातार हत्या करने की नियत से 15 -16 बार प्राण घातक हमला किया गया, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश साहू के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 93/2025 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चांपा द्वारा घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) जांजगीर-चाम्पा को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चांपा जे.पी.गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके की ओर रवाना की गई। इस टीम द्वारा आरोपी के निवास में दबिश दिया गया जो अपने निवास से फरार मिला आस पास पता तलाश करने पर पता चला कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम बिरगहनी की ओर भागा हुआ है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दिए गए पते पर दबिश दिया गया। आरोपी कमलेश साहू द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि वह मकान मालिक अजय मीर चंदानी के दुकान के पास गन्ने के जूस का दुकान चलाता है, जिसका मकान मालिक से पैसे को लेकर विवाद था तथा प्रार्थी के द्वारा बीच-बचाव करने पर हत्या करने की नियत से बर्फ तोड़ने वाले सूजा से लगातार 15- 16 बार प्राण घातक हमला कर अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सूजा बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Crime