बलौदाबाजार पुलिस की कड़ी कार्यवाही : होली पर्व के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और तीन सवारी चलने वाले 217 वाहन किए गए जप्त, इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही है कड़ी से कड़ी कार्यवाही.

बलौदाबाजार पुलिस की कड़ी कार्यवाही : होली पर्व के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और तीन सवारी चलने वाले 217 वाहन किए गए जप्त, इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही है कड़ी से कड़ी कार्यवाही.

बलौदाबाजार भाटापारा. 15 मार्च 2025 : जिले में दिनांक 13 मार्च 2025 को होलिका दहन एवं 14 मार्च 2025 को रंग गुलाल होली का पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक मनाया गया। होलिका दहन एवं होली पर्व के दिन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 217 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उनके वाहन जप्त किये गये। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा चेकिंग कर शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले और दोपहिया वाहन में तीन सवारी करने वाले लोगों के वाहन जप्त किए गए है। इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसके सांथ ही शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस अभियान में वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की भी कार्यवाही की जा रही है।

पूरे जिले में होलिका दहन एवं होली पर्व के दौरान अत्यंत तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, शराब पी कर वाहन चलाने एवं हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर धर-पकड़ के लिए संपूर्ण जिले में चेकिंग अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पॉइंट तथा 06 महत्वपूर्ण स्थान में नाकाबंदी चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इसके अतिरिक्त संपूर्ण जिले में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने एवं लगातार चेकिंग अभियान हेतु 24 महत्वपूर्ण स्थानों का चिन्हांकन कर फिक्स पैकेट के रूप में पुलिस बल लगाया गया था।

Crime