रायगढ़ पुलिस की अनूठी पहल : अब सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, सड़क हादसों में कमी लाने के लिए iRAD/eDAR कार्यशाला आयोजित

रायगढ़ पुलिस की अनूठी पहल : अब सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, सड़क हादसों में कमी लाने के लिए iRAD/eDAR कार्यशाला आयोजित

रायगढ़ 12 मार्च 2025 : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में आज जिले के थाना प्रभारी और विवेचकगणों के लिए पुलिस कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और उनकी जांच में सुधार करना था।

इस कार्यशाला में थाना प्रभारी और जांच अधिकारियों को iRAD/eDAR (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस/इलेक्ट्रॉनिक डाटा एक्सीडेंट रजिस्ट्रेशन) में सड़क दुर्घटना की प्रविष्टियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। यह ऐप MORTH (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) द्वारा विकसित किया गया है, जो सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को रिकॉर्ड करने और उनके कारणों को कम करने के लिए एक मोबाइल और वेब आधारित समाधान प्रदान करता है।

कार्यशाला के दौरान डीएसपी, ट्रैफिक श्री उत्तम सिंह और सभी एसएचओ एवं जांच अधिकारी उपस्थित थे। उन्हें iRAD/eDAR मोबाइल और वेब एप्लिकेशन के बारे में गहन व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में एनआईसी रायगढ़ के जिला रोल आउट प्रबंधक दुर्गा प्रसाद प्रधान ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

सभी अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन में iRAD/eDAR मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल किया और इसके उपयोग के लाभों पर भी चर्चा की। साथ ही, एसएचओ ने डीएसपी ट्रैफिक को अपने-अपने थानों में सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के बारे में जानकारी दी और इस पर भी विचार किया कि इन दुर्घटनाओं को रोकने और नियंत्रित करने के लिए क्या सुधारात्मक उपाय किए जा सकते हैं।

Chhattisgarh