पैसों की लालच ने बनाया कातिल ! जीजा ने साले की दिनदहाड़े हत्या कर भुगता अंजाम, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा…जानें पूरा मामला !

पैसों की लालच ने बनाया कातिल ! जीजा ने साले की दिनदहाड़े हत्या कर भुगता अंजाम, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा…जानें पूरा मामला !

जांजगीर-चांपा. 11 मार्च 2025 : पत्नी को मिली बंटवारे की जमीन बिक्री का पूरा पैसा नहीं मिलने पर दिनदहाड़े अपने बड़साले की हत्या करने वाले आरोपी जीजा को सत्र न्यायाधीश जांजगीर शक्ति सिंह राजपूत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, मामला बलौदा थाना का है।

अभियोजन के अनुसार बलौदा निवासी लक्ष्मीनारायण चक्रधारी की बहन का विवाह राजकुमार प्रजापति के साथ हुआ था। ग्राम नैला में लक्ष्मीनारायण के पिताजी के नाम पर 52 डिसमिल जमीन है, जिसमें से 6 डिसमिल जमीन राजकुमार प्रजापति की पत्नी को बंटवारे में मिली थी। लक्ष्मीनारायण ने 9 लाख रुपए में उक्त जमीन की बिक्री करने का सौदा कराया था और 2 लाख रुपए एडंवास अपने बड़साले को दिए थे। बाकी पैसा नहीं मिला था और बार-बार मांगने पर भी लक्ष्मीनारायण टालमटोल कर रहा था।

27 नवंबर 2023 को भी राजकुमार की पत्नी पैसे मांगने मायके नैला पहुंची थी, पैसे नहीं मिलने पर अपने पति राजकुमार को फोन कर सारी जानकारी दी। इससे राजकुमार गुस्से में आ गया, क्योंकि उसके बेटे की तबीयत बहुत खराब थी और पैसे की बहुत जरूरत थी। आक्रोशित राजकुमार 1 दिसंबर 2023 को ग्राम बलौदा में महेश उर्फ मुन्ना के दशगात्र कार्यक्रम में नैया तालाब बलौदा के पास पहुंचा और अपने साले पर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने पर बलौदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा दलबद मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर विवेचना कार्रवाई कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया और विवेचना पूरी कर अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Crime