भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : घर में घुस कर मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, किया गया न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत.

भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : घर में घुस कर मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, किया गया न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा. 09 मार्च 2025 : दिनांक 21 दिसंबर 2024 को प्रार्थी ईश्वर बंजारे द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 20 दिसंबर 2024 को आरोपी पुराने विवाद की बात को लेकर जबरदस्ती उसके चाचा के घर के अंदर घुस आए एवं अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा एवं हाथ मुक्का से उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/2024 धारा 191(3), 190(3),333,296,351(2),115(2),109,324 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा पूर्व में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान प्रकरण में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरार 01 आरोपी सालिक राम को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ एक राय होकर प्रार्थी के चाचा के घर के अंदर घुसकर, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 08 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

Crime