जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ जारी! 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था नशे की सप्लाई

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ जारी! 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था नशे की सप्लाई

जशपुर, 9 मार्च 2025/ जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात” के तहत नशे के अवैध कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फरसाबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये है। आरोपी सुधन राम यादव मोटरसाइकिल से ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस की सतर्कता के चलते वह पकड़ा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.03.25 को थाना फरसाबहार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG14MP0381 से अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा की ओर से फरसाबहार होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिस थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले के संबंध में सूचित करते हुए, तत्काल गांधी चौक फरसाबहार मेन रोड में नाका बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक काला रंग का हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संदेही मोटर साइकल को घेरा बंदी कर रोका गया। पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल तथा मोटर साइकल चालक आरोपी सुधन राम यादव की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास स्थित बैग में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट तथा मोटर साइकल में बंधे सफेद रंग की बोरी से 10पैकेट इस प्रकार कुल 15 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग 10किलो है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है, जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।

पुलिस के द्वारा आरोपी सुधन राम यादव,उम्र 51 वर्ष, निवासी झारमुंडा (हरिपुर), थाना तुमला जिला जशपुर (छ. ग) को हिरासत में लेकर थाना फरसाबहार में एन डी पी एस की धारा 20(बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को भी जप्त कर लिया गया है।

Crime Jashpur