जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : मौली दाई मंदिर चोरी मामला सुलझा, चोरी का आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार, ₹1.91 लाख का माल बरामद, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : मौली दाई मंदिर चोरी मामला सुलझा, चोरी का आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार, ₹1.91 लाख का माल बरामद, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

जांजगीर-चाम्पा. 08 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08 मार्च 2025 को प्रार्थी गोपाल प्रसाद कश्यप निवासी नावापारा (सुकली) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07 मार्च 2025 को ग्राम नवापारा (सुकली) में स्थित मोलीदाई मंदिर में शाम के समय 07:30 बजे से 08:00 बजे रात्रि को पुजा पाठ कर मंदिर में ताला लगा कर बंद किया और अपने घर आ गया था। दिनांक 08 मार्च 2025 को सुबह 05:30 बजे बबलू महराज मंदिर में पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था, मंदिर के अंदर से आभूषण वगैरह चोरी हो गये थे, जो गांव के भुतेश्वर को बताया जिसने प्रार्थी को नाती को फोन कर घटना की जानकारी दिये तब प्रार्थी अपने नाती के साथ मंदिर आया और देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था, मातारानी का श्रृंगार सोने चांदी के जेवर, माईक, एलएडी, डीटीएच व अन्य सामान कुल कीमत 1,91,000/- रुपये का नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता हो देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु अलग-अलग क्षेत्र के लिये रवाना किया गया।

इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि इस अपराध को पचेड़ा गांव में रहने वाले गौरीशंकर कश्यप के द्वारा किया गया है, जिस पर से गौरीशंकर को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिससे घटना के संबध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 08 मार्च 2025 के रात्रि करीब 03:30 बजे गांव के मौलीमाता के मंदिर में चोरी करने के लिये अपने साथ टांगी, पैरा कत्ता लेकर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर से मातारानी के श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषण सीसीटीवी का टीवी, DVR अन्य सामान को चोरी कर अपने घर में टीन के पेटी बक्सा में छुपाकर रखना बताया। जिस पर से आरोपी के घर जाकर उसके बताये अनुसार चोरी के सोने-चांदी के अभूषण व अन्य सामान को बरामद कर समक्ष गवाहों के जप्त किया गया है। आरोपी गौरीशंकर कश्यप पिता स्व. सुमन कश्यप उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 पचेड़ा हा.मु. वार्ड क्रमांक 19 विद्या भारती स्कुल के पीछे सुकलीभाठा थाना जांजगीर के विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 08 मार्च 2025 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Crime