सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : लोकमार्ग बाधित करने पर कड़ा एक्शन, लापरवाह वाहन चालक गिरफ्तार, टीपर वाहन जब्त.

सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : लोकमार्ग बाधित करने पर कड़ा एक्शन, लापरवाह वाहन चालक गिरफ्तार, टीपर वाहन जब्त.

अम्बिकापुर. 06 मार्च 2025 : लोकमार्ग में भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों को सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आम नागरिकों को यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन में संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे मामलों में सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार तत्परता से कार्यवाही की का रही हैं, इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लोकमार्ग में खड़े टीपर वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।

वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग में टीपर वाहन खड़ा कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत संत गहिरा गुरु आश्रम के पास रिंग रोड़  में आरोपी (01) हिराधन आत्मज धरमसाय उम्र 21 वर्ष साकिन हसली थाना कोतवाली अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79/25 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया हैं। मामले में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग में खड़ी टीपर वाहन को जप्त कर मामले के आरोपी से प्रकरण सदर में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

Crime