खराब मौसम और जोखिम के बावजूद सेवा में तत्पर ! छत्तीसगढ़ के 60 लाइनमेन हुए सम्मानित : 64 लाख उपभोक्ताओं को रोशनी देने वाले ‘Unsung Heroes’ का सम्मान, जानें लाइनमेन दिवस की खास बातें…. !

खराब मौसम और जोखिम के बावजूद सेवा में तत्पर ! छत्तीसगढ़ के 60 लाइनमेन हुए सम्मानित : 64 लाख उपभोक्ताओं को रोशनी देने वाले ‘Unsung Heroes’ का सम्मान, जानें लाइनमेन दिवस की खास बातें…. !

रायपुर. 04 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के गुढ़ियारी स्थित कल्याण भवन में आज लाइनमेन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रायपुर शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के 60 लाइन कर्मियों को प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री भीमसिंह कंवर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री संदीप वर्मा एवं मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि लाइनमेन वितरण तंत्र की नींव हैं जिसके बूते प्रदेश भर के 64 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने लाइनमेन स्टाफ को सुरक्षा शपथ दिलाई और आव्हान किया कि सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्यस्थल पर सेफ्टी जोन बना कर शांत मन से कार्य करें। सुरक्षा उपकरणों का उपयोग पूरी सावधानी के साथ करें। उन्होंने प्रबंधन स्तर पर कनिष्ठ अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को निर्देशित किये कि मैदानी स्तर पर लाइन सुधार कार्यों को अपने निरीक्षण एवं मार्गदर्शन में संपादित करवायें।

कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण) श्री संदीप वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गरियाबंद से श्री भूपेश धु्रव, सारागांव से श्री जोगेश्वर वर्मा और भिलाई से श्री परमेश्वर चन्द्राकर को सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया। श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया। साथ ही लाइनमेन स्टॉफ को सुरक्षा उपकरणों और सावधानी के साथ कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर रायपुर शहर के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने लाइनमेन स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाइनमेन का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता हैं। बारिश, गर्मी एवं कठिन परिस्थितियों में लाइनमेन टूटे तार, लाइनों में फाल्ट सुधारने, ब्रेकडाउन, ट्रांसफार्मरों के सुधार कार्यों को प्राथमिकता से करते हैं। ताकि उपभोक्तागण को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो सके।

कार्यक्रम में एल एंड टी के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा उपकरणों के महत्व और सुरक्षा मापदण्डों को पॉवर पांइट के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर कुछ लाइनमेन ने अपने सेवाकाल के दौरान हुई दुर्घटनाओं, विपरीत परिस्थिति में कार्य के दौरान आई चुनौतियों एवं अपने अनुभवों को भी साझा किया।

Chhattisgarh