रायपुर, 03 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधिवत पूजा करते हुए प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पुजारियों से आशीर्वाद लिया और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।
पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा, “भगवान श्रीराम की कृपा से छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो। यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी होगा और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।”
मंदिर में पूजा के बाद वे सीधे विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। बजट को लेकर राज्यवासियों में उत्सुकता बनी हुई थी, और सरकार से विकासोन्मुखी नीतियों की उम्मीद की जा रही थी।