सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दोपहिया वाहन चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 80,000 रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिलें बरामद, पेश किया गया न्यायालय में.

सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दोपहिया वाहन चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 80,000 रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिलें बरामद, पेश किया गया न्यायालय में.

अंबिकापुर. 02 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल शर्मा साकिन कृष्णानगर थाना मानिकपुर जिला कोरबा हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर द्वारा दिनाक 03 जनवरी 2025 को थाना गांधीनगर आकर रिर्पोट दर्ज कराई गई कि दिनांक 02 जनवरी 2025 के शाम को काम से वापस आकर अपने किराये के रूम के बाहर अपना मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/2084 खड़ा कर खाना पीना खाकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकल अपने खड़े किये स्थान पर नहीं था, आस पास पता तलाश किये, मोटर सायकल का पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/2084 को चोरी कर ले गया है। मामले में प्रार्थी के रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर माल मुलजिम का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि नमनाकला पानी टंकी अम्बिकापुर निवासी गौरव श्रीवास्तव को उक्त चोरी हुआ मोटर सायकल को चलाते हुए देखा गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर संदेही गौरव श्रीवास्तव को पकड़ कर पुछताछ की गई व नाम पता पुछने पर अपना नाम गौरव श्रीवास्तव आत्मज संतोष श्रीवास्तव उम्र 23 साल साकिन नमनाकला पानी टंकी के पास थाना गांधीनगर का होना बताया, संदेही से घटना के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर घटना दिनांक को प्रार्थी के किराया रूम से उक्त मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया, साथ ही बस स्टैंड अम्बिकापुर से हीरो डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीएक्स/4845 की चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर 02 नग चोरी किया गया मोटर सायकल बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं।

Crime