थाना सीपत में अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर की गई विवेचना.
सीपत पुलिस के द्वारा मंदिर से शिवलिंग में लगे तांबे के नाग एवं कलश को चोरी करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
निगरानी बदमाश अमन साहू को साथी अर्जुन देवार के साथ किया गया गिरफ्तार.
गिरफ्तार आरोपी – 1.अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी गुडी चैडापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर, 2.अर्जुन देवार पिता अभिमन्यु देवार उम्र 18 साल 18 दिन निवासी गुडी चैडापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर,
बिलासपुर. 02 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि सीपत थाना क्षेत्र में गांव के मंदिरों से पीतल का नाग सांप, लोटा, घंटी, पीतल का त्रिशूल, बाल्टी एवं मंदिर का अन्य सामग्री चोरी हो रहा है, जिसकी सूचना मिल रही थी। इसी तारतम्य में दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रार्थी कुंजराम पटेल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम कर्रा के बंधवा तलाब के पास शिव मंदिर स्थित है, मंदिर में शिवलिंग स्थापित है, रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिवलिंग में लगे तांबे के सर्प एवं तांबे के कलश, त्रिशूल, घंटी अन्य सामग्री कीमती 35,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है।
इस सूचना पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर अज्ञात आरोपी को तत्काल धर पकड़ करने के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पूर्व में चोरी के आरोपी अमन साहू को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया। दिनांक घटना को अर्जून देवार के साथ मिलकर रात्रि में ग्राम गुड़ी, कर्रा धनिया का राम मंदिर में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों से चोरी की सामग्री को जप्त कर गिरफ्तार किया गया, जिसके उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक 706 जयपाल बंजारे, आरक्षक राजेंद्र साहू, आरक्षक प्रकाश जगत का सराहनीय योगदान रहा है।