छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में 38 वर्षों की सेवा के बाद ईडी जी.आनंद राव को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में 38 वर्षों की सेवा के बाद ईडी जी.आनंद राव को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रायपुर. 01 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (उपकेन्द्र तथा मानव संसाधन) श्री जी.आनंद राव को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) श्री आर.के.शुक्ला एवं प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री भीमसिंह कंवर ने उनके कार्यों एवं योगदानों की सराहना की तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसमिशन नेटवर्क के गुणवत्तापूर्ण विकास, सबस्टेशनों की स्थापना में श्री राव की तकनीकी दक्षता का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने अपने 38 वर्षों के कार्यकाल में से 22 वर्ष बस्तर संभाग में बिताये। इस तरह आदिवासी अंचल के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा।

सेवानिवृत्त श्री आनंद राव ने अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवा-यात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त लोड डिस्पैच सेंटर में भी सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री अमर सिंह लटियारे को भावभीनी विदाई दी गई। 

Chhattisgarh