जशपुर 27 फरवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और एसडीएम बगीचा रितु राज बिसेन के दिशा निर्देश में बगीचा विकास खंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में एग्रीस्टेक पोर्टल पर कृषकों के पंजीयन कार्यवाही के संबंध में बताया गया किसानों के पंजीयन हेतु कृषक का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं उनके द्वारा धारित भूमि की जानकारी प्रस्तुत कर कृषक स्वयं लोक सेवा केन्द्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। केन्द्र एवं राज्य प्रवर्तित कृषि योजनाओं का लाभ कृषक पंजीयन उपरांत आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।