जशपुर क्राइम : वादा किया था निभाने का, मगर निकला धोखेबाज! शादी का झांसा देकर महिला को ठगा, आरोपी सलाखों के पीछे

जशपुर क्राइम : वादा किया था निभाने का, मगर निकला धोखेबाज! शादी का झांसा देकर महिला को ठगा, आरोपी सलाखों के पीछे

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी जाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी को उजागर करता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कैसे कुछ लोग छल और प्रलोभन के माध्यम से महिलाओं को शिकार बनाते हैं। जशपुर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही ने न केवल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी जाहिद हुसैन के विरुद्ध भा. द.वि की धारा 366, 376(2) तथा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी जाहिद घटना कारित कर फरार था,विवेचना दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी जाहिद ग्राम सन्ना में है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सन्ना से हिरासत में लेकर लाया गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया की जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराध के लिए संवेदनशील है, अपराध कायम करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Crime Jashpur