जशपुर : नशे में धुत्त पति ने की चरित्र शंका के चलते पत्नी की टांगी से हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार, भेजा जेल !

जशपुर : नशे में धुत्त पति ने की चरित्र शंका के चलते पत्नी की टांगी से हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार, भेजा जेल !

जशपुर. 25 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ननका राम पिता ढीढरा राम उम्र 50 वर्ष निवासी चुन्दा पाठ चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा, ने दिनांक 24 फरवरी 2025 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी बेटी मृतिका पानवती बाई की शादी 15 वर्ष पहले गांव के ही ललित राम के साथ कराया था, दोनों के सात बच्चे भी हैं, उसकी बेटी मृतिका पानवती बाई और दामाद ललित राम के बीच चरित्र शंका को लेकर आए दिन वाद-विवाद, मारपीट होता रहता था। प्रार्थी के द्वारा कई बार अपनी बेटी व दामाद को इस संबंध में समझाया गया था तथा पूर्व में सामाजिक बैठक भी हुई थी।

दिनांक 24 फरवरी 2025 को सुबह प्रार्थी जब अपने घर में था, उसी दौरान उसकी नतनीन प्रार्थी के घर आई और बताई कि 23 फरवरी 2025 को रात्रि लगभग 08:00 बजे के लगभग मृतिका पानवती बाई व आरोपी ललित राम के मध्य फिर से चरित्र शंका को लेकर वाद-विवाद हो रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में आरोपी ललित राम के द्वारा गुस्से में आकर घर में रखी टांगी से अपनी पत्नी मृतिका पानवती बाई के गले में हमला कर दिया गया, जिससे मृतिका पानवती बाई की मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी के द्वारा जब अपनी बेटी मृतिका पानवती बाई के घर में जाकर देखा तो पाया कि उसकी बेटी मृत हालत में पड़ी है, उसके गले में टांगी से चोट का निशान है।

रिपोर्ट पर चौकी पंडरा पाठ में आरोपी ललित राम कोरवा पिता सोमारू राम कोरवा उम्र 38 वर्ष निवासी चुंदा पाठ, चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पंडरापाठ पुलिस के द्वारा सूचना के तुरंत बाद घटना-स्थल जाकर शव का पंचनामा कराया गया, साथ ही डॉक्टर के द्वारा मृतिका पानवती बाई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Crime