ऑपरेशन ‘आघात’ में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 7015 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

ऑपरेशन ‘आघात’ में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 7015 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

जशपुर, 24 फरवरी 2025/ जशपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन ‘आघात’ को अंजाम देते हुए अवैध शराब तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पंजाब से झारखंड और बिहार में सप्लाई की जा रही इस शराब को तस्करों ने सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपा रखा था ताकि किसी को शक न हो। जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है। पुलिस अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुट गई है।

मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24.02.25 को जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का का अशोका लिलेंड ट्रक क्रमांक PB11CP2003 में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर लिया जा रहा है,। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त संदेही ट्रक को ट्रेक किया जा रहा था, कि इसी दौरान दुलदूला थाना क्षेत्रांतर्गत लोरो घाट के नीचे, सरदार ढाबा के पास पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदेही ट्रक को रोककर रेड की कार्यवाही की गई ।

रेड के दौरान जब संदेही ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में 100 से ऊपर पुट्टी सीमेंट की बोरी लोड थी, जिसे इस प्रकार से सुनियोजित ढंग से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को भी पता नहीं चल पाता कि ट्रक में शराब लोड है, पुलिस के द्वारा जब सभी बोरी को ट्रक से नीचे उतरवाकर, ट्रक के डाला को चेक किया गया तो उसमे 228 कार्टून में अंग्रेजी शराब का खंभा,299 कार्टून में अद्द्धि व 263 कार्टून में पौवा, इस प्रकार कुल 790 कार्टून में 22हजार 536 बोतल में 7015 लीटर , पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब मिली । जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रु के करीब है। पुलिस के द्वारा अवैध शराब तथा तस्करी में शामिल ट्रक को बरामद कर जप्त कर लिया गया है, व आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष, निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया है।

Breaking Crime Jashpur