प्रतिबंधित नशीली टेबलेट NITRAZEPAM TABLETS IP nitrosun 10 कुल 25 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप मं 10 टेबलेट कुल 250 टेबलेट) कीमती 1775 रुपए बिक्री रकम 1000 रुपए जब्त किया गया
आरोपी एकांश त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष निवासी सेक्टर 3 गली नंबर 3 प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. में अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 21(बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट दर्ज।
रायपुर, 23 फरवरी 2025/ उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे अपराधो एवं नशे के कारोबारों पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 23.02.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पहाड़ी तालाब सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष, पतला दुबला, चॉकलेटी कलर का टी-शर्ट एवं काला जींस पहना है। जो अपने पास नशीली टैबलेट रखकर बिक्री कर रहे हैं,कि सुचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सुचना देकर गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू घटना स्थल पर पहूंचा जहां मुखबिर द्वारा बताए व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किए किंतु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहे। तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट रखे मिला आरोपी को विधिवत दिनांक 23.02.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।