‘अल्फाबेट्ज इंटरनेशनल प्ले स्कूल’ का प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत.

‘अल्फाबेट्ज इंटरनेशनल प्ले स्कूल’ का प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत.

बिलासपुर. 23 फरवरी 2025 :  “अल्फाबेट्ज इंटरनेशनल प्ले स्कूल” का प्रथम स्थापना दिवस गरिमामय समारोह आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रेखेन्द्र तिवारी एवं विशेष अतिथि श्रीमती विमलेश तिवारी थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री रेखेंद्र तिवारी एवं श्रीमती विमलेश तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री रेखेंन्द्र तिवारी ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, आज मैं जिन शानदार चेहरों को देख रहा हूं और जो यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं एवं पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, यही बच्चे भविष्य में हमारे देश के जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनेंगे एवं विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने स्कूल, शिक्षकों एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे और सफलता, नाम एवं शोहरत के साथ उच्च मानवीय मूल्यों को प्राप्त करेंगे।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि अल्फाबेट्ज प्ले स्कूल ने अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष में ही कई उपलब्धियां प्राप्त की है एवं शिक्षण, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके लिए स्कूल के संचालक, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री रेखेंन्द्र तिवारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Chhattisgarh