नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश! बनारस से सप्लाई कर रहे थे जहर, पुलिस ने 2 तस्करों को रंगे हाथों दबोचा, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और सिरप जब्त

नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश! बनारस से सप्लाई कर रहे थे जहर, पुलिस ने 2 तस्करों को रंगे हाथों दबोचा, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और सिरप जब्त

पुलिस टीम द्वारा 200 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 12 नग प्रतिबंधित कफ सिरप कुल किमती मशरुका लगभग 250000/- रुपये किया गया बरामद, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी किया गया जप्त।

नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही।

अम्बिकापुर, 23 फरवरी 2025/ प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 22/02/25 को थाना गांधीनगर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम पेट्रोलिंग एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग बनारस रोड पीजी कॉलेज गेट के पास पुलिस टीम के पहुंचने पर अंबेडकर चौक तरफ से आ रही स्कुटी एक्टिवा क्रमांक सीजी/15/डीजे/5421 पर सवार युवक जो फुट रेस्ट के पास एक बैग में कुछ समान रखा था।

पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर पीजी कॉलेज गेट के अंदर घुस कर ग्राउंड में भागने लगा जिसे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पीछा कर ओडिटेरियम के पास रुकवाया गया युवक की गतिविधि संदिग्ध होने से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) प्रिंस गुप्ता उर्फ अशोक साहू उर्फ़ बोधु उर्फ बोधु आत्मज सहदेव गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी चांदनी चौक विक्टोरिया स्कुल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा संदेही युवक के भागने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई संतुष्टि कारक जवाब नही दिया गया एवं युवक के कब्जे में रखे बैग में रखे गये समान के बारे में पूछताछ करने पर टाल मटोल कर संदिग्धता प्रदर्शित किया, जो संदिग्ध युवक के बैग की तलाशी लेने पर बैग से 100 नग rexogesic buprenorphone injection 2 एमएल कुल मात्रा 200 एमएल, 100 नग Avil pheniramine maleate injection 10 एमएल कुल मात्रा 1000 एमएल, कुल 200 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 12 नग onrex कोडीन फास्फेट कफ सिरप 100 एमएल कुल मात्रा 1200 एमएल कुल किमती मशरूका लगभग 250000/-रुपये जप्त किया गया, आरोपी से उक्त प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं अवैध कफ सिरप के सबंध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी चेतन अग्रवाल के साथ मिलकर बनारस उत्तरप्रदेश से स्वयं के सेवन एवं बिक्री करने हेतु नशीला इंजेक्शन एवं अवैध कफ सिरप लाकर स्थानीय स्तर पर खपाना बताया गया हैं।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी/15/डीजे/5421 को जप्त किया गया हैं जो स्कूटी मामले में शामिल आरोपी चेतन अग्रवाल का हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी चेतन अग्रवाल का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (02) चेतन अग्रवाल आत्मज महावीर अग्रवाल उम्र 32 वर्ष साकिन घुटरापारा चांदनी चौक थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी प्रिंस गुप्ता उर्फ अशोक साहू उर्फ़ बोधु एवं चेतन अग्रवाल के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 133/25 धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रेशमलाल साहू, आरक्षक बृजेश राय, जितेंद्र मिश्रा, अतुल सिंह, घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।

Crime