जशपुर ब्रेकिंग : पंचायत निर्वाचन के दौरान शिक्षक आनंद साय पैंकरा ड्यूटी से नदारद, शराब सेवन और अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से किया निलंबित..पढ़ें पूरी खबर..!

जशपुर ब्रेकिंग : पंचायत निर्वाचन के दौरान शिक्षक आनंद साय पैंकरा ड्यूटी से नदारद, शराब सेवन और अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से किया निलंबित..पढ़ें पूरी खबर..!

जशपुर, 23 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने शिक्षक आनंद साय पैंकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निर्वाचन कार्य में अनियमितता : फरसाबहार के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक टी. वर्ग (एल.बी.) आनंद साय पैंकरा, जो विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बगीचा के अंतर्गत कार्यरत हैं, को पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के रूप में अम्बाकछार, फरसाबहार के मतदान केंद्र क्रमांक 34 में नियुक्त किया गया था। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान, 22 फरवरी को मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचा। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें आनंद साय पैंकरा अनुपस्थित पाए गए।

शराब सेवन कर मतदान केंद्र से नदारद : निरीक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों ने पुष्टि की कि आनंद साय पैंकरा मतदान केंद्र पर उपस्थित होने के बावजूद, शराब का सेवन करने के उपरांत वहां से चले गए। इसके अलावा, उन्होंने मतदान केंद्र में पूर्व-निर्धारित तैयारियों में कोई सहयोग नहीं किया और इधर-उधर घूमते रहे। इस लापरवाही के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों द्वारा पंचनामा तैयार किया गया और उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई।

कदाचरण और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला : आनंद साय पैंकरा की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3, नियम-7, एवं नियम-23 के तहत दोषी करार दिया गया। साथ ही, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बगीचा, जिला जशपुर में नियत किया गया है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई : कलेक्टर रोहित व्यास ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने की सख्त हिदायत दी गई है।

Breaking Jashpur