थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गया गिरफ्तार.
महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही.
अंबिकापुर. 20 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 14 जनवरी 25 को थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया की जान-पहचान फेसबुक के माध्यम से 04 वर्ष पूर्व आदर्शनगर सीतापुर निवासी दीपक पैंकरा से हुआ था, जान-पहचान के बाद दीपक पैंकरा प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर घटना दिनांक 19 अगस्त 2021 को प्रार्थिया के रूम में आकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया एवं घटना दिनांक के पश्चात आरोपी लगातार प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करता आ रहा हैं और अब कुछ महीनों से आरोपी प्रार्थिया से शादी करने से मना कर रहा हैं। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 49/25 धारा 366, 376(2)(ढ) भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का कथन लेख कर घटना-स्थल निरीक्षण किया गया एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी दीपक पैकरा को पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक पैंकरा उम्र 27 वर्ष साकिन आदर्शनगर थाना सीतापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, आरक्षक घनश्याम देवांगन, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भजराज पासवान, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह सक्रिय रहे।