यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में दी जा रही है यातायात की शिक्षा.
यातायात जागरूकता कार्यक्रम में नागरिक समुदाय और आमजनों का मिल रहा विशाल जन समर्थन.
सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातयात हेतु हेलमेट, सीट-बेल्ट, बीमा, लाइसेंस और विधिमान्य नम्बर प्लेट की अनिवार्यता का पालन करना कराया जा रहा सुनिश्चित.
बिलासपुर. 19 फरवरी 2025 : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के विशेष मार्गदर्शन में इन दिनों शहर में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, प्रतिदिन शहर के विभिन्न चौक चौराहों में दो पहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट, रांग साइड वाहन चालन, सिग्नल जंप, ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना तथा मोबाइल से बातें करते हुए वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
साथ साथ समस्त शैक्षणिक, औद्योगिक, व्यावसायिक, विभिन्न नागरिक इकाईयों आदि में जनजागरूकता अभियान के माध्यम से जन चेतना लाने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, सुरक्षित यातायात के प्रचार प्रसार की दिशा में भी जागरूकता कार्यक्रम निरंतर विभिन्न इकाईयों में जारी है।

इस क्रम में यातायात बिलासपुर के प्रभारी एडिशनल एसपी राम गोपाल करियारे ने बताया कि जिला में सुगम एवं सुरक्षित यातायात की दृष्टि से लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन पर उल्लंघनकर्ताओं पर कार्यवाही की जा रही हैl
इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2025 को सकरी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में यातायात की पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य आसंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने कहा कि युवा यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करते हुए आम लोगों के लिए मिसाल बन सकते हैं तथा अपनी प्रत्येक यात्रा सकुशल पूरी कर सकते हैं। वही यातायात के मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने विद्यार्थियों के समूह को यातायात संकेत, सड़क में चलने के नियम, मोटर व्हीकल एक्ट, सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण के साथ-साथ गुडसेमीरिटन की सविस्तार जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती मल्होत्रा, प्राध्यापक श्री विद्या चरण शुक्ला, श्री महंत तथा जीवधरणी फाउंडेशन के विकास वर्मा, थाना सकरी के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, थाना यातायात से आरक्षक कुशल साहू, आरक्षक संजय रात्रे सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।