17 को बगीचा निर्वाचन क्षेत्र में ही अवकाश रहेगा
20 फरवरी को जशपुर, मनोरा, कुनकुरी, दुलदुला निर्वाचन क्षेत्र में ही अवकाश रहेगा
23 फरवरी को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया
जशपुर, 16 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिवस पर केवल निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र में ही शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों के लिए अवकाश रहेगा जिन क्षेत्र में मतदान नहीं है वहां अवकाश नहीं रहेगा। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण में 17 फरवरी दिन सोमवार को बगीचा निर्वाचन क्षेत्र में ही मतदान के दिन अवकाश रहेगा उसी प्रकार द्वितीय चरण में 20 फरवरी दिन गुरूवार को जशपुर, मनोरा, कुनकुरी दुलदुला निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा इसी प्रकार तृतीय चरण में 23 फरवरी दिन रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है। 23 फरवरी को फरसाबहार, पत्थलगांव एवं कांसाबेल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा।