आरोपी बब्बन राय के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला किया गया दर्ज.
रायगढ़.11 फरवरी 2025 : पूंजीपथरा पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को दर्ज दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्बन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 7 फरवरी 2025 को पीड़ित युवती द्वारा थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती ने बताया था कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उसके पिता पूंजीपथरा में व्यवसाय करते हैं। 7 फरवरी को जब वह अपने माता-पिता से मिलने आई, उस समय वे गांव गए हुए थे।
शाम को घर की लाइट खराब होने पर उसके पिता के परिचित बब्बन राय (निवासी छपरा, बिहार) को बुलाकर लाइट ठीक कराई गई। उसी रात पड़ोस के एक व्यक्ति ने बोर चालू करने के बाद बाहर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात करीब 9:30 बजे बब्बन राय जबरदस्ती घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बबन उर्फ बब्बन राय (38 वर्ष) निवासी दुर्गावली, थाना मसरक, जिला छपरा (बिहार), हाल मुकाम पूंजीपथरा रायगढ़ को हिरासत में लिया और 10 फरवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी की पहचान, तलाश और गिरफ्तारी की इस कार्यवाही में निरीक्षक राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और हमराह स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूंजीपथरा पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अपराधों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।