जशपुर, 11 फरवरी 2024 : नगरीय निकाय आम चुनाव 2025 को लेकर जशपुर में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के शीर्ष अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, एसएसपी शशि मोहन सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और जिलेवासियों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर रोहित व्यास ने किया मतदान, लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोकतंत्र के महापर्व में जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.
जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती शीतल के साथ किया मतदान
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने आज सपत्नीक श्रीमती शीतल के साथ जशपुर नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने जिले के लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
एसएसपी शशी मोहन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और बेटे के साथ किया मतदान
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पत्नी श्रीमति रेखा सिंह और अपने बेटे एच समर्थ सिंह के साथ जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यकि विद्यालय के मतदान केन्द्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य भी है। अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने किया मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें आपका कर्तव्य के साथ वोट करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है।