थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही.
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई अपाचे मोटर सायकल कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये की गई बरामद.
आरोपी पूर्व में भी थाना गांधीनगर कोतवाली और मणिपुर से बाइक चोरी के मामले में चालान हुआ है.
अंबिकापुर. 09 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शानू हिरण साकिन करजी थाना दरिमा द्वारा दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी जिला चिकित्सालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, घटना दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रार्थी प्रतिदिन की भांति अपनी मोटर सायकल अपाचे क्रमांक सीजी/15/ डीएम/7814 को मेडिसिन विभाग के पास खड़ा कर अपना काम करने चला गया था। प्रार्थी दोपहर में बाहर वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकल खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, आस पास पता तलाश किया जो पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 38/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर चोरी हुए मोटर सायकल के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लोधिमा सेमरपारा निवासी राहुल विश्वकर्मा लोधिमा में मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही राहुल विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल विश्वकर्मा आत्मज शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन बरछापुरा थाना जेबर जिला सिहोर मध्यप्रदेश हाल मुकाम लोधिमा सुमेरपारा थाना मणीपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को जिला अस्पताल अम्बिकापुर से मेडिसिन विभाग के बगल में खड़े अपाचे मोटर सायकिल की चोरी करना स्वीकार किया गया एवं उक्त चोरी किये हुए वाहन को ग्राम लोधिमा सुमेरपारा में घर के पास छुपा कर रखना बताया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटर सायकल कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी पूर्व में भी थाना गांधीनगर कोतवाली और मणिपुर से बाइक चोरी के मामले में चालान हुआ है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक अनिल सिंह साइबर सेल से आरक्षक रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।