वारंट तामिली के दौरान गांजा के साथ आरोपी जोगी देवार हुआ गिरफ्तार… नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

वारंट तामिली के दौरान गांजा के साथ आरोपी जोगी देवार हुआ गिरफ्तार… नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

रायपुर. 09 फरवरी 2025 : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सचिन सिंह के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस द्वारा वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत रावाभांठा खमतराई निवासी जोगी देवार के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उसके कब्जे से गांजा बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी जोगी देवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02.162 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 21,000/-  रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी जोगी देवार अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरणों में थाना खमतराई से जेल निरूद्ध रह चुका है।

Crime