बड़ी खबर: ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस की कार्रवाई, गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर: ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस की कार्रवाई, गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

जनसूचना पर की गयी त्वरित कार्यवाही

आरोपी – सोनचंद कुर्रे पिता सुखीराम उम्र 36 वर्ष निवासी बिटकुली थाना बिल्हा जिला बिलासपुर

बिलासपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर सिविल टीम गठित कर विश्वस्त मुखबीर के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 06.02.2025 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बिटकुली आरोपी सोनचंद कुर्रे पिता सुखीराम उम्र 36 वर्ष निवासी बिटकुली के घर मे रखे सफेद रंग के झिल्ली मे मादक पदार्थ गांजा 0.138 कि.ग्रा. कीमती 1500 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उनि जी.एल.चन्द्राकर आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप व मौसम साहू का विशेष योगदान रहा।

Crime