आकांक्षा रानी ने पूरे भारत में महिला बैटिंग रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाये.
जशपुर. 06 फरवरी 2025 : 29 जनवरी से शुरू हुए 68 वें स्कूल नेशनल वूमेंस अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025, जिसका आयोजन उदयपुर राजस्थान में किया गया था। जिसमें पूरे भारत से 22 टीमों ने भाग लिया और इसमें हमारे छत्तीसगढ़ टीम की तरफ से अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए जशपुर की खिलाड़ी आकांक्षा रानी ने पूरे भारत में महिला बैटिंग रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाया। इनकी पारियों में 48 नॉट आउट और 51 रन जैसी धमाकेदार पारी भी शामिल है। जिसमें आकांक्षा रानी ने चौके और लंबे-लंबे छक्के से विरोधी टीम के साथ-साथ आए हुए अन्य टीमों के कोच को भी अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया।
अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने लगातार लीग के चारों मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। अपने इस सफर में हरियाणा, गुजरात जैसी तगड़ी टीमों को हराया। आकांक्षा रानी जशपुर की बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनको माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया जी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। जशपुर की आदिवासी बालिका जो छत्तीसगढ़ टीम से बीसीसीआई ट्रॉफी खेलती हैं, खिलाड़ी आकांक्षा रानी जो हमारे पूरे जशपुर के लिए गौरव है।
आकांक्षा रानी जशपुर के ईचकेला ग्राम के महारानी क्रिकेट क्लब में कोच संतोष कुमार के द्वारा प्रशिक्षित हुई है, उनके साथ-साथ अन्य आदिवासी बालिकाएं भी कुछ संतोष कुमार से प्रशिक्षण लेती हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य टीम में चयनित हुई हैं।